

तहसीलदार ने पेट्रोल पंप को किया सील : लापरवाही – वाहनों में फाइलिंग के वक़्त पाइप लाइन से डीजल लीक हो रहा था
शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के पोहरी-श्योपुर रोड़ पर संचालित एक पेट्रोलपंप को तहसीलदार ने बंद करा दिया। तहसीलदार द्वारा पेट्रोल पंप के खिलाफ कागजी कार्यवाही कर कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया हैं। बता दें कि पेट्रोलपंप पर लाइन से फैलते के बीच ग्राहकों को डीजल देकर उनकी जान के साथ खिलबाड़ किया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक़ आज पोहरी-श्योपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पर तहसीलदार के ड्राइवर में वाहन में डीजल भराने के लिए वाहन को रोका था। उस वक्त तहसीलदार निशा भारद्वाज राजस्व दल के साथ वाहन में सवार थी। तभी डीजल डालते समय तहसीलदार ने पंप का नोजल की पाइप लाइन फूटी हुई नजर आई थी। पाइप लाइन से डीजल भरते वक्त डीजल लीक हो रहा था। जिसके चलते तहसीलदार निशा भारद्वाज द्वारा पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया गया एवम आगमी कार्यवाही के लिए प्रस्ताव बना कर भेज दिया।
इस मामले में तहसीलदार निशा भारद्वाज का कहना हैं कि पेट्रोल पंप पर वाहन में डीजल भरवाने गए थे चूंकि डीजल के नोजल की पाइप लाइन लीक थी। जिसमे डीजल गिर रहा था। ऐसे में पेट्रोल पंप के संचालक की इस लापरवाही से कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। इसी लापरवाही को देखते हुए पेट्रोल पंप को बंद करा दिया गया है साथ ही जुर्माने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया हैं। उक्त पेट्रोल पंप फिजिकल बेरीफिकेशन के बाद ही संचालित किया जा सकेगा।






