October 13, 2025
रेल नीर सस्ता हुआ, लेकिन यात्रियों ने उठाए सवाल
रेलवे ने 1 लीटर बोतल का दाम ₹15 से घटाकर ₹14 किया, आधा लीटर अब ₹9 में

शिवपुरी। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाली पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ‘रेल नीर’ के दाम घटा दिए हैं। अब एक लीटर की रेल नीर बोतल ₹15 की बजाय ₹14 में और आधा लीटर की बोतल ₹10 की बजाय ₹9 में उपलब्ध होगी। यह नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी कमर्शियल सर्कुलर नंबर 18/2025 के अनुसार यह बदलाव न केवल रेल नीर पर, बल्कि IRCTC और रेलवे द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई अन्य पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड्स पर भी लागू होगा।

नई कीमतें (22 सितंबर से लागू):

1 लीटर बोतल – ₹15 → अब ₹14

500 एमएल बोतल – ₹10 → अब ₹9


रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय GST में हालिया कटौती के बाद लिया है ताकि टैक्स सुधारों का सीधा फायदा यात्रियों को मिल सके।

यात्रियों की प्रतिक्रिया
हालांकि यात्रियों का कहना है कि कीमत घटने के बाद भी असली चुनौती लागू करवाने की होती है। कई लोग शिकायत करते हैं कि ट्रेनों में अक्सर ₹14 या ₹9 की जगह ₹20 में पानी बेचा जाता है। साथ ही, ₹15 से ₹14 होने के बाद ₹1 का छुट्टा वापस पाना भी मुश्किल हो जाता है, जिससे यात्रियों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता।

स्थानीय यात्रियों का मानना है कि रेलवे को न केवल दाम घटाने बल्कि ओवरचार्जिंग पर सख्त कार्रवाई करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि यात्री आसानी से सही दाम चुका सकें।

Shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page