५ हजार रुपए का इनामी बदमाश पकड़ा
शिवपुरी। जिले की सुरवाया थाना पुलिस ने एक सूचना पर से हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक ५ हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक २५ जुलाई को रघुवीर पुत्र बादाम सिंह गुर्जर निवासी केनवाया थाना भौती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम चुर में रेंजा स्थित वन भूमि को आदिवासी लोग साफ कर रहे थे, तभी वहां पर दो दर्जन लोग आए और जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया और मुलायम गुर्जर ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली चलाई। घटना में कल्लू आदिवासी के पैर में गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी रघुवीर गुर्जर, शिशुपाल गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर, राजाराम गुर्जर निवासी चुर सुरेन्द्र गुर्जर निवासी जागती को पकड़ लिया था, जबकि १७ लोग फरार हो गए थे। इन सभी फरार आरोपियों पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने ५-५ हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। इन फरार आरोपियों में से पुलिस ने करई तिराहे से बुधवार को जिहान पुत्र राजाराम गुर्जर को पकड़ लिया है। अन्य की भी तलाश की जा रही है। आरोपी को पकडऩे में एसडीओपी शिवनारायण मुकाती का निर्देशन व थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान, हवलदार रविन्द्र बुंदेला, हवलदार हर्ष झा आदि की भूमिका रही।
