जिला परामर्शदात्री की बैठक में गूंजा सीसीएल व एरियर भुगतान का मुद्दा
बैठक में नहीं पहुंचे बदरवास बीईओ तो कई संकुल प्राचार्यों ने भेज दिए प्रतिनिधि
शिवपुरी। शिक्षा विभाग की जिला परामर्शयात्री की बैठक लंबे अंतराल के बाद जिला उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार को हुई। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर की मौजूदगी में हुई इस बैठक में शिक्षक व कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा जिले के शिक्षकों के एरियर भुगतान व महिलाओं के सीसीएल अवकाश सहित क्रमोन्नति व संविदा शिक्षकों के संविलियन मुद्दा उठाया गया।
बैठक में करैरा डीडीओ की कार्यप्रणाली से खफा होकर कर्मचारी संघों द्वारा शिक्षकों को परेशान करने के आरोप लगाए गए तो वह इस कदर भडक़ उठे कि उन्होंने अगली बार बैठक में ना आने की बात तक कह डाली। हालांकि बैठक में बदरवास बीईओ एके रोहित भी मौजूद नहीं हुए और कई संकुल प्राचार्यों द्वारा अपने प्रतिनिधि भेज दिए गए। बैठक के अंत में डीईओ ने सभी जायज समस्याओं के हल का आश्वासन कर्मचारी संगठनों को दिया। बैठक में सहायक संचालक शालिनी दिनकर, उत्कृष्ट प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव व सभी बीईओ व संकुल प्राचार्य मौजूद रहे। लैब शिक्षकों के संविलियन व गुरुजियों की कमोन्नति सहित परीक्षा अनुमति का मुद्दा उठाया
बैठक में मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजाबाबू आर्य ने डीईओ से शिक्षकों को परीक्षा की अनुमति दिए जाने व शिक्षकों को कार्यालयीन समय में बाहर न जाने का आदेश वापस लेने की मांग रखी गई। राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी ने हाई स्कूलों में 3 साल से काम कर रहे प्रयोगशाला शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग की, जबकि शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी ने गुरुजियों की क्रमोन्नति का मुद्दा उठाया। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को 16 नंबर फार्म न दिए जाने व नरवर में एक भी शिक्षक की 12 व 24 वर्ष की क्रमोन्नति न होने की शिकायत राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी ने की। डीईओ ने सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।
