October 11, 2025

प्रसूता को घर छोडऩे की एवज में १०८ एंबुलेंस चालक ने मांगे एक हजार रुपए
शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक प्रसूता को डिलेवरी के बाद उसके गांव छोडने की एवज में १०८ एंबुलेंस का चालक एक हजार रुपए की मांग रहा था। प्रसूता के परिजनो ने ५०० रुपए दे भी दिए, लेकिन चालक एक हजार रुपए के लिए अड गया तो इसी बात को लेकर जिला अस्पताल में परिजनो ने हंगामा कर दिया। बाद में चालक ने हंगामा होने के बाद पैसे परिजनो को वापस कर दिए।
जानकारी के मुताबिक खनियांधाना के ग्राम ननदवारा निवासी भान कुंवर जाटव ने बताया कि उसके बहू की डिलेवरी हुई थी। सोमवार को उसे वापस घर ले जाना था, इसके लिए हमने १०८ एंबुलेंस को बुलाया तो उसका चालक सोनू जाटव ने उससे घर छोडऩे की एवज में अवैध रूप से एक हजार रुपए मांगे। इस पर भान कुंवर ने चालक को ५०० रुपए दिए और कहा कि अब तुम मुझे घर छोड़ आओं लेकिन चालक एक हजार रुपए लेने पर अड़ गया। बाद में इसी बात पर से हंगामा हो गया और काफी देर हंगामा होने के बाद चालक ने अपनी गलती मानी और महिला को पैसे वापस करते हुए माफी मांगते हुए आगे से ऐसा न करने की बात कही।
यह बोले जिम्मेंदार-
-इन सभी चालक व इनकी कंपनी को किमी के हिसाब से पूरा पैसा मिलता है। इसके बाद भी अगर यह ऐसी हरकतें करते है। तो मैरे पास शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वचनलाल यादव, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल शिवपुरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page