पुलिस ने पकड़े ५-५ हजार रुपए के इनामी ४ आरोपी
शिवपुरी। जिले की सुरवाया थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपियंो में से ४ को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। इन सभी पर एसपी अमन ङ्क्षसह राठौड़ ने ५-५ हजार रुपए के इनाम घोषित किए थे।
एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि ग्राम चुर के पास वन भूमि पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। इस मामलें में दो दर्जन से लोग आरोपी है। इनमें से पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अभी फरार है। इन फरार आरोपियों में से हरवीर पुत्र राजाराम गुर्जर, लक्ष्मण पुत्र मुनीराम गुर्जर, राजवीर पुत्र भबूत सिंह गुर्जर व भबूत सिंह पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी जागती को करई डाडा के पास से पकड़ लिया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई लाठियां बरामद की है। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान व उनकी टीम की भूमिका रही।
