मीटर रीडर ने सहायक प्रबंधक को पीटा, ड्यूटी से हटाए जाने से था नाराज
पुलिस ने दर्ज किया रीडर पर केस
बदरवास। जिले के बदरवास कस्बे में बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक के साथ मीटर रीडर ने गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी। मीटर रीडर सहायक प्रबंधक द्वारा उसे ड्यूटी से हटाए जाने से नाराज था। बाद में प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मीटर रीडर पर केस दर्ज कर लिया है।
देहरदा गांव में नदंकुमार पुत्र राजवीर यादव निवासी टुडियावद मीटर रीडर के रूप में कई महिनो से काम कर रहा था। पर कुछ दिन से नदंकुमार पर कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे कि बिल के पैसे रीडर खुद रख लेता है और उनके बिल बढ़ते जा रहे है। बिल जमा करने की रसीद भी नही देता। इस कारण से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सहायक प्रबंधक नीलेश साहू ने नंदकुमार को नौकरी से हटा दिया। इसी बात से आक्रोशित होकर मंगलवार की देर शाम जब नीलेश साहू अपने घर में थे, तभी मीटर रीडर नदंकुमार यादव वहां पहुंचा और साहू से गाली-गलौंच करते हुए मारपीट कर दी। अन्य कर्मचारियों ने अधिकारी को बचाया। इतना ही नही नंदकुमार यादव ने धमकी दी है कि अगर उसे वापस नौकरी पर नही रखा तो वह अधिकारी को जान से मार देगा। शिकायत के बाद अधिकारी साहू की शिकायत पर बदरवास थाना पुलिस ने मीटर रीडर के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
