काउंसलिंग में प्राचार्य के लिए आए 5 उच्च माध्यमिक शिक्षक, एक गैरहाजिर तो एक ने दी असहमति
जिले को मिले तीन हाई स्कूल व एक हायर सेकेंडरी प्राचार्य
शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड के निर्देशन में बुधवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक से हाई स्कूल प्राचार्य के उच्च पद प्रभार के लिए उन शिक्षकों की काउंसलिंग फिजिकल कॉलेज में आयोजित हुई जो पूर्व में हुई काउंसलिंग में छूट गए थे। काउंसलिंग में 5 उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्राचार्य के उच्च पद प्रभार के लिए बुलाया गया, लेकिन 5 शिक्षक ही काउंसलिंग में आए। 2 शिक्षकों में एक शिक्षक काउंसलिंग में गैर हाजिर रहा तो दूसरे ने असहमति प्रस्तुत कर दी। काउंसलिंग में 3 उच्च माध्यमिक शिक्षकों और 1 हाई स्कूल प्राचार्य ने अपनी पसंदीदा संस्था का चयन किया। इस तरह जिले को तीन हाई स्कूल व एक हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य मिल गया।
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड ने बताया कि काउंसलिंग में शासकीय हाई स्कूल सतनवाड़ा के प्राचार्य विवेक महिंद्रा ने शासकीय कन्या उमावि कोलारस संस्था का चयन किया। उच्च माध्यमिक शिक्षकों में गिर्राज शर्मा ने शासकीय हाई स्कूल सजाई, महेश रहोरा ने शासकीय हाई स्कूल पडरा खनियांधाना व उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस के संजय जैन ने हाई स्कूल कार्या का चयन किया। इसके अलावा कन्या कोर्ट रोड स्कूल के उच्च माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र शुक्ला ने असहमति दे दी तो शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा काउंसलिंग से गैर हाजिर रहे। जिला काउंसलिंग समिति में मौजूद प्राचार्य मुकेश मेहता, प्राचार्य विनोद जैन, प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा व प्राचार्य संजय जैन ने राज्य स्तर से ऑनलाइन काउंसलिंग कराई।
