आड़तियों ने नही किया किसानों का डेढ़ लाख रुपए का भुगतान
कमीशन एजेंट ने एसपी को दर्ज कराई शिकायत
शिवपुरी। बैराड़ निवासी मंडी में कमीशन एजेंट का काम करने वाले एक युवक ने बुधवार को एसपी कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने कुछ किसानों का तरबूज आडतियों के माध्यम से विक्रय कराया था। इसका डेढ़ लाख रुपए का भुगतान रूका हुआ है और कई बार बोलने के बाद भी आड़तिए भुगतान नही कर रहे।
कमीशन एजेंट ओमप्रकाश चिढार ने बताया कि दो माह पहले उसने कोलारस तहसील के कुलवारा गांव निवासी राजू ओझा व ब्रजेश ओझा के कहने पर राजस्थान के कैलवाड़ा में रहकर तरबूज कोलारस भिजवाने का काम कमीशन पर किया था। शुरुवात में राजू ओझा व ब्रजेश ओझा ने तरबूज का भुगतान किया, लेकिन आखरी सीजन ने दोनों ने डेढ़ लाख रुपए का भुगतान रोक लिया। यह पैसा किसानों का है और वह भुगतान न होने के कारण किसानों को पैसा नही दे पा रहा। इधर किसान हर रोज उससे पैसो की मांग कर रहे है और राजू व ब्रजेश उसे पैसे नही दे रहे। जब वह इन दोनो के घर पहुंचा तो दोनो ने पैसे देने से मना कर दिया और अगली बार पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है।
