शोर्ट-सर्किट से बिजली के तार की चपेट में आया युवक, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अमोला। जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम सिरसौद में एक युवक को उसी के घर में शोर्ट-सर्किट होने के बाद बिजली का तार टकराने से करंट लग गया। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सिरसौद गांव निवासी जगदीश (४०)पुत्र भोगीराम विश्वकर्मा मंगलवार की शाम अपने घर था। तभी घर में शॉर्ट सर्किट हो गया और जगदीश बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद तारो को देखने लगा तो उसे तेज करंट लग गया। घटना में करंट लगने से जगदीश बेहोश हो गया। बाद में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर आए तो यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
