४ साल की मासूम की पानी की टंकी में डूबने से मौत
१५ दिन पूर्व ही स्कूल में मासूम को कराया था दाखिल
सतनवाड़ा। जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत एक मकान में पानी की टंकी में डूबने से ४ साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम को अभी १५ दिन पूर्व ही स्कूल में दाखिल कराया था और बालिका को स्कूल भेजने की तैयारी में मां लगी थी, इधर बेटी कब टंकी के अंदर समा गई, किसी को पता ही नही चला।
जानकारी के मुताबिक सतनबाड़ा कला गांव में टेंट हाउस का काम करने वाले ब्रजेश चौधरी गुरूवार सुबह ५ बजे हर दिन की तरह मंदिर दर्शन करने चले गए। ब्रजेश की पत्नी भी अपने रोज के काम सहित बेटी सृष्टि को स्कूल पहुंचाने के लिए उसके नास्ते बनाने में लग गई। इधर जब वह सृष्टि को सोते से जगाने के लिए बिस्तर पर पहुंची तो बेटी नही मिली। बेटी की पूरे घर में तलाश की गई तो वह मकान की सीढिय़ों के पास रखी पानी की टंकी के अंदर मिली। आनन-फानन में ब्रजेश बेटी को लेकर पहले सतनवाड़ा पहुंचा, यहां से उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन कॉलेज में भी डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। ऐसा अंदेशा है कि पान की टंकी का ढक्कन खुला था और सीढिय़ो से नीचे उतरते समय अचानक से बेटी उसमें गिर गई और किसी को पता नही चला। बता दें कि ब्रजेश की केवल एक की संतान थी, वह भी इस दुनिया को छोडक़र चली गई। हादसे से पूरे गांव में शोक है।
