भैंस को बचाने के फेर में वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
कोलारस। जिले के कोलारस कस्बे में फोरलाइन के पास जाट होटल के पीछे शुक्रवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मानो बाई (60) पत्नी अनरथ सिंह यादव निवासी गुढा थाना कोलारस की शुक्रवार की सुबह अपनी भैंसे चराने रेलवे ट्रेक के पास गई थी। इसी दौरान जब ट्रेन आई तो वृद्धा भैसो को हटाने के फेर में ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
