गोवंश की तस्करी करने वाले दो वाहन हुए राजसात
एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
शिवपुरी। जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने कुछ माह पूर्व अलग-अलग दिन गोवंश की तस्करी करते हुए दो ट्रक पकड़े थे। दोनो मामलो में उस समय प्रकरण तो दर्ज कर लिए थे, अब एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने दोनो वाहनों को राजसात करने के आदेश कर दिए है।
जानकारी के मुताबिक एक घटना में ट्रक में ३२ गोवंश मिले थे, जिनमें से ८ की वाहन के अंदर ही मौत हो गई थी, दूसरे मामले में भी २० गोवंश पकड़े गए थे। दोनो मामलो में वाहनों को राजसात करने के लिए थाना प्रभारी ने एसपी को प्रस्ताव भेजा जिस पर से एसपी अमन सिंह राठौड़ ने प्रस्ताव पर दोनो वाहनों को राजसात करने की अनुशंसा कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से की और कलेक्टर चौधरी ने दोनो वाहनों को राजसात करने के आदेश जारी किए है। दोनो वाहन करीब ५० लाख रुपए कीमत है। इस कार्रवाई से गो तस्करों में हडकंप की स्थिति निर्मित है।
