
ट्रक ने दो गांव में ५ मवेशियों को कुचला, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा
चालक हुआ फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोलारस। जिले के कोलारस स्थित ग्राम सुनाज गोरा मार्ग पर बीती रात एक मिनी ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो अलग-अलग गांव में ५ मवेशियों को रौंद दिए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे वाहन को तो पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीला गांव निवासी हरकंड गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार रात ९ बजे गांव में से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजरा और पप्पू धाकड़ की चार भैसो में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद आगे के गांव गोरा में भी उक्त वाहन चालक ने एक गाय में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर वाहन को पकड़ लिया, जबकि चालक गायब है।मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने वाहन को जप्त कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना में सभी ५ मवेशियों की मौत होने से करीब ३ लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
Truck crushed 5 cattle in two villages, villagers surrounded and caught the vehicle
Driver absconded, police investigating the case
Kolaras. Last night, on Sunaj Gora road in Kolaras village of the district, a mini truck driver, while driving fast and carelessly, crushed 5 cattle in two different villages. After the accident, the villagers somehow caught the vehicle, but the driver fled from the spot. Police has seized the vehicle and started further action.
Harkan Gurjar, a resident of Tila village, said that at 9 o’clock on Friday night, a high-speed truck passed through the village and hit Pappu Dhakad’s four buffaloes. After this, the driver hit a cow in the village Gora ahead and fled from the spot. However, the villagers caught the vehicle with great difficulty, while the driver is missing. The police was informed about the case, after which the police seized the vehicle and started further investigation. Due to the death of all 5 cattle in the incident, a loss of about Rs 3 lakh is being reported.