
सर्पदंश से युवक की मौत, खेत पर काम करते समय हुई घटना
कोलारस। जिले के तेंदुआ थाना अंतर्गत बीती शाम एक खेत पर काम करते समय युवक को सर्प ने डस लिया। परिजन युवक को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक डेहरवारा गांव निवासी शिवकुमार (२२)पुत्र मोहनलाल धाकड़ अपने खेत में शुक्रवार की शाम टमाटर की फसल तैयार करने के लिए बांस लगाने का काम कर रहा था। तभी उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने पहले गांव में शिवकुमार का उपचार कराया और बाद में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से भी डॉक्टरों ने शिवकुमार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया और मेडिकल कॉलेज में शिवकुमार की मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।