
मेले में आयोजित दंगल में महिला व पुरूष में हुआ मुकाबला
दिनारा। जिले के दिनारा कस्बे में चल रहे गुप्तेश्वर महादेव मेले में शनिवार को महिला पुरुष के बीच दंगल हुआ। इसमें महिला पहलवान जीत गई।
मेला संयोजक नीटू दुबे ने बताया कि शुक्रवार को दिनारा दंगल का शुभारंभ जानकी सेवा संगठन के महासचिव एनपी सिंह बॉबी राजा ने किया। इसमें पुरुष पहलवानों में यश पहलवान अलगी, मेन्स पहलवान अमरपुर उत्तर प्रदेश, सयोग पहलवान, रणवीर पहलवान दतिया, कर्मवीर पहलवान ग्वालियर, सवरजीत पहलवान आगरा के बीच मुकाबला हुआ। महिला पहलवानों में किरण बेन हरियाणा व साहिल के बीच कुश्ती हुई जिसमे किरण बेन ने दंगल में जीत पाई और दूसरी कुश्ती महिला पहलवान मीनाक्षी हरियाणा व हेमंत नूनवाहा के बीच हुई जिसमे हेमंत ने दंगल जीता। फिर हेमंत का दंगल दूसरी महिला पहलवान किरण बेन के साथ कराया तो हेमंत किरण बेन से दंगल हार गए। दोनो कुश्ती में महिला पहलवान किरण बेन ने जीतकर पुरुस्कार जीता। दंगल में सभी पहलवानों को ईनाम देकर दंगल का समापन किया गया। मेले में दिनारा पंचायत सचिव सुरेश गुप्ता,थाना प्रभारी विनोद भार्गव पूरी व्यवस्था देखी।

बॉक्स-
बारिश के बीच में लोगो ने लिया जवाबी लोकगीतों का आनद
गुप्तेश्वर महादेव मेले में रात्रि कार्यक्रम में शुक्रवार को राजेंद्र गुर्जर और रानी कुशवाहा के बीच जवाबी लोकगीत का दर्शको ने बारिश के बीच में भरपूर आनंद लिया। इसी बीच जब गायिका रानी कुशवाहा ने सब को हिलमिल के राने जाने कबे किए मर जाने गीत तो बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार राजेंद्र गुर्जर ने मेला लगा है दिनारा में,गुप्तेश्वर की गुफा,दिनारा तालाब की सुंदरता को लोकगीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। मंच पर मौजूद कलाकारों में राजेंद्र गुर्जर, ब्रजेंद्र गुर्जर, रानी कुशवाहा, अनिता राठौर सहित राजेंद्र गुर्जर के बेटे देवराज गुर्जर ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
