October 11, 2025

शिवपुरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार
शिवपुरी। शहर के एसपीएस स्कूल में शनिवार को स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस मौके पर स्कूल संचालक  अशोक ठाकुर एवं प्राचार्या कीर्ति गाला ने भगवान कृष्ण की आरती की।
छात्र.छात्राओं ने श्रीकृष्ण जन्म से लेकर, नृत्य एवं कंस वध तक की लीलाओं को लेकर अपनी प्रस्तुति दी। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने वासुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को गोकुल ले जाने का दृश्य, माखन चुराते हुए श्रीकृष्ण की बाल रूप की झांकी एवं राधा.कृष्ण का सखियों के साथ का दृश्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने श्रीकृष्ण, रुक्मिणी, राधा, मीरा के रूप में शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। आखिर में स्कूल संचालक अशोक ठाकुर ने मानसी, रूही परिहार, आश्वी शर्मा, यमक ओझा व आईशा खान को उनकी अच्छी प्रस्तुति के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए।


बॉक्स-
ब्राइट फ्यूचर प्ले स्कूल में भी मना कृष्णजन्माष्टमी का पर्व
शहर के फतेहपुर रोड स्थित ब्राइट फ्चूयर प्ले स्कूल में भी नन्हे-मुन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आखिर में मिष्ठान का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में स्कूल संचालक से लेकर अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। एक अन्य निजी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी की छात्रा तान्या दुबे ने भी राधा बनकर आकर्षक प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page