
८ चोरी की बाइकों के साथ ४ शातिर चोरो को पकड़ा
करैरा पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने एक सूचना पर से ४ शातिर चोरो को ८ चोरी की बाइकों के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टीआई विनोद छावई ने बताया कि उनको बीते रोज सूचना मिली थी कि रोहित गौतम निवासी घूघसी के ग्राम रमगढ़ा के हार में कुछ चोरी की बाइकें रखे हुए है। सूचना पर से मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोहित उर्फ छोटे पुत्र हरी सिहं गौतम निवासी ग्राम घूघसी थाना बडौनी जिला दतियाको दो चोरी की बाइकों के साथ पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सतेन्द्र रावत, विजय शाह, संजय उर्फ गांधी कुशवाह के साथ उसने कुछ और बाइक चोरी की है। पुलिस ने सभी चोरो को पकडक़र कुल ८ चोरी की बाइकें बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोर चोरी की बाइकें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में कम दामो में बेचने का काम करते थे।