
कॉम्बिंग गश्त में कोतवाली पुलिस ने पकड़े १० स्थाई व ७ गिरफ्तारी वारंटी
पुलिस को कई दिनो से थी इन आरोपियों की तलाश
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने बीती रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान १० स्थाई व ७ गिरफ्तारी वारंटी को पकडऩे की कार्रवाई की है।
टीआई रोहित दुबे ने बताया कि बीती रात पुलिस का कॉम्बिंग गश्त था और उन्होने अपनी टीम के साथ स्थाई वारंटी रिंकू पुत्र नंदकिशोर राठौर निवासी मनियर शिवपुरी, आकाश पुत्र रमेश बाथम निवासी सिद्धेश्वर कालोनी शिवपुरी, अमरसिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी बडौदी, शब्बीर उर्फ चौंचू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी लालमाटी शिवपुरी, शिवसिंह पुत्र जन्ना रावत निवासी टोंगरा थाना सिरसौद शिवपुरी, अंकित पुत्र द्वारिका प्रसाद भटेले निवासी कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी, सोनिया पुत्री वीरेन्द्र यादव निवासी शिवपुरी, नीलेश पुत्र दामोदर झा निवासी माधव नगर शिवपुरी, सुखदेव पुत्र कैलाश धाकड निवासी रातौर रोड फतेहपुर शिवपुरी, ओमप्रकाश पुत्र काशीराम रजक निवासी संजय कालोनी शिवपुरी, आकाश पुत्र रामजीलाल वाल्मीक निवासी लालमाटी, पुरुषोत्तम पुत्र स्व रतनलाल जाटव निवासी फतेहपुर, वीरेन्द्र पुत्र देवी सिंह जाटव निवासी फतेहपुर शिवपुरी, विजय पुत्र वीरू जाटव निवासी लालमाटी शिवपुरी, हेमंत पुत्र संतोष शर्मा निवासी शक्तिपुरम खुडा एवं विक्की उर्फ रहीम पुत्र अजीज शाह निवासी फिजीकल शिवपुरी को पकड़ा है।