
दफनाए शव को निकलवाकर परिजनो को सौंपा
मालगाड़ी की चपेट में आने पर मृत हुए युवक की हुई पहचान
दफनाए शव को निकलवाकर परिजनो को सौंपा
कोलारस। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत पिपरौदा बागरोद गांव के पास रेलवे ट्रेक पर दो दिन पूर्व मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई एक युवक की मौत के मामले पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। दफनाए गए शव को बाहर निकलवाकर परिजनो को सौंपा गया है। हालांकि घटना के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नही हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम ग्वालियर से गुना की तरफ जा रही एक मालगाड़ी से टकराने के बाद एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर शव की पहचान न होने के कारण उसे दफना दिया था। बाद में मृतक की पहचान कोलारस निवासी राहुल(२२)पुत्र राजेश सोनी के रूप में हुई। परिजनो ने बताया कि राहुल दो दिन पहले ही घर से लापता था और हम उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि यह हादसा था या राहुल ने खुदकुशी की।