
नाले में बहे बुजुर्ग का शव दूसरे दिन रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला
खनियांधाना। जिले के खनियांधाना स्थित नयागांव अछरौनी में बीते रोज नाले में बहे बुजुर्ग का शव पुलिस व एसडीआएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सोमवार को नदी में से बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नयागांव निवासी त्रिलोक सिंह यादव(६५) अपनी साइकिल से अछरौनी के पास एक रपटे पर रविवार को बह गया था। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने काफी तलाश की लेकिन बुजुर्ग का पता नही चला। बाद में रात होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया। सोमवार को सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और दोपहर को रपटे से कुछ दूरी पर बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन हर रोज पानी वाले स्थानों पर न जाने की चेतावनी जारी कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी लोग ऐसी जगह पर जाने से परहेज नही कर रहे। इसी कारण से इस तरह की घटनाएं हो रही है।