
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश को पकड़ा
तीन लूट के प्रयास व एक मोबाइल लूट की कर चुका है वारदात
आरोपी को पकडऩे के बाद पुलिस ने निकाला जुलुस तो बदमाश बोला पुलिस हमारी बाप है
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में लूट के प्रयास व फिजिकल क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल लूटने वाले शातिर बदमाश को पकडऩे की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को पकडक़र उसका जुुलुस निकाला तो बदमाश यही बोलता दिखाई दिया कि अपराध करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है।
टीआई रोहित दुबे ने बताया कि नरेश पुत्र लक्षीराम बाथम निवासी वर्मा कॉलोनी ने २५ अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जब विजयपुरम कॉलोनी में जैन मंदिर के पीछे जा रहा था, तभी उसके साथ एक शिवम वाजपेयी ने उसको चाकू दिखाकर जेब में रखे ५ हजार रुपए लूटने का प्रयास किया। उस समय और लोग आ गए तो बदमाश भाग गया। पुलिस ने इस शिकायत पर से पड़ताल करते हुए उक्त युवक को वैशाली गार्डन के पास फतेहपुर से पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान आशू उर्फ शिवम (२९)पुत्र स्व. गोकर्ण वाजपेयी निवासी लक्ष्मीबाई रोड शिवपुरी के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक शिवम ने बताया कि वह शहर में तीन से चार बार लूट के प्रयास की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। साथ ही फिजिकल के रंगमहल क्षेत्र में उसने एक युवक से मोबाइल लूटा था। सूत्रों की मानें तो यह आरोपी कुछ युवतियां व नाबालिग के साथ भी अभद्रता की घटना कर चुका है। २४ घंटे के अंदर आरोपी को पकडऩे पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कोतवाली टीआई रोहित दुबे व उनकी टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।