

Shivpuri Tez Khabar , (shivpuritezkhabar.com)
युवक से गाली-गलौंच कर पीटना होमगार्ड सैनिक व चालक को पड़ा महंगा
दोनो पर मायापुर थाने में हुई एफआईआर, सैनिक को किया निलंबित, चालक को हटाया
मामले में पिछोर विधायक ने एक वर्ग से पीडि़त होकर इस्तीफे की बोली थी बात
शिवपुरी। जिले के मायापुर थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक व डायल १०० चालक को रस्सी से बंधे युवक से गाली-गलौंच कर मारपीट करना महंगा पड़ गया। चूंकि मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पिछोर विधायक ने भी अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। इधर सकते में आए पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में होमगार्ड सैनिक व चालक पर मारपीट का केस दर्ज करते हुए सैनिक को निलंबित और चालक को नौकरी से हटाने की कार्रवाई की है।
यह हुआ था घटनाक्रम
पिछोर के छिरवाया निवासी रविन्द्र लोधी का पैसो के लेनदेन पर से सालोरा दाखली गांव निवासी अमित यादव से विवाद हो गया था। इस विवाद में अमित यादव अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर रविन्द्र की बिजली के खंभे से बांधकर उसे बंधक बना लिया था और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नही चोरी का आरोप लगाते हुए डायल १०० को सूचना भी दे दी। सूचना के बाद गांव पहुंची डायल हंड्रेड पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान ने रस्सी से बंधे रमेश लोधी के साथ गाली-गलौंच करते हुए मारपीट की। मारपीट करते हुए होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र बोल रहा था कि जबसे प्रीतम लोधी विधायक बने हैं तबसे तुमने अति कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया और फिर पुलिस ने यह कार्रवाई कर दी।
बॉक्स-
विधायक ने आपत्ति दर्ज कराते हुए दी थी इस्तीफा देने की चेतावनी
वीडियो सामने आने के बाद पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने शनिवार रात एक वीडियो जारी कर कहा कि एक विशेष वर्ग उन्हें टारगेट कर रहा हैं। इस कृत्य से वह मानसिक रूप से परेशान है। बार.बार मुझे व मेरे कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। एक वर्ग को हार नहीं पच रही है। इन लोगों के अगर यह कृत्य नहीं रुके तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। मेरा मन बहुत दुखी है और पुलिस उनकी सुनवाई नही करती।
विधायक के वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कर दी कार्रवाई
विधायक प्रीतम लोधी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सीधे रविन्द्र लोधी की शिकायत पर से होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र सिंह चौहान एवं बीवीजी कंपनी द्वारा नियुक्त डायल 100 के पायलट अजय योगी के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। साथ ही होमगार्ड सैनिक को उनके कमांडेट ने निलंबित करने व चालक को डायल १०० से हटाने की कार्रवाई की है।
यह बोले जिम्मेंदार-
-पूरे घटनाक्रम का जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले की तुरंत जांच कर संबंधित होमगार्ड सैनिक व चालक पर केस दर्ज किया है। इतना ही नही सैनिक को निलंबित व चालक को हटाने की कार्रवाई भी की गई है।मामले में आगे की जांच जारी है।
प्रशांत शर्मा, एसडीओपी, पिछोर।