

विधायक की जनसुनवाई में नप उपाध्यक्ष ने लगाए असुनवाई के आरोप : सीएमओ और उपाध्यक्ष के बीच हुई गहमागहमी, विधायक ने कराई शांत
कोलारस विधानसभा से विधायक द्वारा लगाईं गई जनसुनवाई में भाजपा से कोलारस नगर परिषद उपाध्यक्ष ने सुनवाई न होने की शिकायत विधायक से दर्ज करा दी। इस बीच जनसुनवाई में नगर परिषद उपाध्यक्ष और सीएमओ के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला। हालांकि विधायक ने नप उपाध्यक्ष को शांत किया और सुनवाई होने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। बता दें कि विधायक की जनसुनवाई में आम जनता के साथ कई भाजपाइयों ने उनकी ही सरकार में सुनवाई न होने की पीढ़ा विधायक के सामने रखी थी।
जानकारी के मुताबिक़ कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने आज कोलारस कस्बे के रेस्ट हाउस में आमजन की समस्या को सुनने के लिए जनसुनवाई लगाई थी। इस दौरान कई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी जनसुनवाई में मौजूद रहे थे। क्षेत्र के कई लोग अपनी समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचे थे। यहां विधायक ने लोगों की जायज समस्या को सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द जल्द लोगों की समस्या के निदान के निर्देश के दिए थे।
विधायक की जनसुनवाई में नगर परिषद के भाजपा से उपाध्यक्ष रोहित बंसल भी पहुंचे हुए थे। तभी उपाध्यक्ष ने विधायक की जनसुनवाई में असुनवाई के आरोप नगर परिषर प्रबंधन पर लगा दिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि कई दिनों से एक हैंडपंप सुधरवाने के लिए नगर परिषद के जिम्मेदारों से बोल चुका हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। इसी दौरान मौके पर मौजूद नप सीएमओ संजय श्रीवास्तव बोल पड़े और उन्होंने नप उपाध्यक्ष रोहित बंसल से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि आपके द्वारा सूचना उन्हें नहीं दी गई। वहीँ नप उपाध्यक्ष जिम्मेदारों को अवगत कराने की बात कहते हुए नजर आये। सीएमओ और उपाध्यक्ष के बीच बढ़ती गहमागहमी को देखते हुए विधायक महेन्द्र यादव ने नप उपाध्यक्ष को बैठाया और सीएमओ को जल्द खराब पड़े हैंडपंप को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।