ट्रैक्टर चोरी के मामले में आधा दर्जन बदमाश पकड़े
एक बदमाश के कब्जे से अवैध १२ बोर की रायफल जप्त
लुकवासा। जिले की कोलारस स्थित लुकवासा चौकी पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोरी के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपियो के पास से चोरी गया ट्रैक्टर भी बरामद किया है। बरामद वाहन करीब ४ लाख रुपए कीमत का है। पुलिस ने एक बदमाश के कब्जे से १२ बोर की अवैध रायफल भी जप्त की है। सभी आरोपियों पर चोरी व आम्र्स एक्ट का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेजा गया है।
लुकवासा चौकी प्रभारी सिखा तिवारी ने बताया कि गत ३ अक्टूबर को ग्राम बडेरा से विजय परमार का एक नया ट्रैक्टर कुछ चोर चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने उस समय अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्धो के बारे में सूचना मिली और पुलिस टीम ने शुक्रवार को इस मामले में सिद्धेश पुत्र रामकुमार यादव निवासी बडेरा बदरवास, मोहित पुत्र वीरेन्द्र यादव बदरवास, राजा पुत्र मुकेश बाल्मीक निवासी गुना, निखिल पुत्र रामपाल कलावत निवासी हनुमान कॉलोनी बदरवास, सूरज पुत्र बद्रीप्रसाद कुशवाह निवासी खतौरा इंदार व जितेन्द्र पाल निवासी इंदार को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी गया ट्रैक्टर व सिद्धेश के पास से १२ बोर की रायफल भी जप्त की है। इस मामले में एक अन्य आरोपी राजकुशवाह एक लूट के मामले में कोलारस जेल में बंद है जिसको प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा। कार्रवाई में चौकी प्रभारी सिखा तिवारी व उनकी टीम के एएसआई रायचंद्र भिलाला, शालीम मुल्ला खान, हवलदार विशाल सिंह, आरक्षक मनोज, बलवीर, वीरेन्द्र व नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही।