October 11, 2025
फोरलेन पर पलटी कार, झांसी के एसआई के बेटे सहित दो की मौत

फोरलेन पर पलटी कार, झांसी के एसआई के बेटे सहित दो की मौत : तीन अन्य गंभीर घायल, कार सवार युवती का रहा बचाने का असफल प्रयास

शिवपुरी जिले देहात थाना क्षेत्र में NH 27 फोरलेन हाईवे पर नीमदांड़ा गांव के पास सोमवार सुबह कोहरे के चलते एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार झांसी में पदस्थ एसआई के बेटे सहित एक अन्य की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक़ झांसी में एसआई पद पर पदस्थ बृजभान सेंगर का बेटा अरविंद सेंगर (22) अपने बुआ-फूफा के साथ घूमने के लिए गए थे। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे जब उनकी कार देहात थाना क्षेत्र के NH 27 नीमदांड़ा गांव के पास पहुंची, तभी घना कोहरा और कम विजिबिलिटी के कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इस हादसे में अरविंद सेंगर और कार चालक केशव मिश्रा (25) निवासी हरदोई (उ.प्र.) को मृत घोसित कर दिया गया। वहीँ कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें अनीता और अर्पिता नाम की महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

ड्राइविंग सीट पर युवती ने की कोशिश –

हादसे के बाद घायल अर्पिता ने पुलिस को बताया कि वह भी कार चलाना जानती है। हादसे के दौरान उसने स्टेयरिंग संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन कोहरे और कार की तेज रफ्तार के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई।

पिता का भावनात्मक फैसला, पुलिस ने समझाया कानून –

अरविंद सेंगर के एसआई पिता बृजभान सेंगर हादसे की सूचना पर शिवपुरी पहुंचे थे। उन्होंने अपने बेटे का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। लेकिन पुलिस ने उन्हें कानून का हवाला देकर समझाया कि पोस्टमॉर्टम जरूरी है। काफी समझाने के बाद वह इसके लिए राजी हुए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मृतक केशव मिश्रा का पोस्टमॉर्टम उनके परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। बता दें कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ हैं।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत –

इधर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव में बाइक सवार दो युवकों में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घायलों में से एक की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक़ बमौरकलां के रहने वाले रूपेश याेगी (32) और 31 वर्षीय अंकित जैन बाइक पर सवार होकर किसी काम से खनियाधाना जा रहे थे।तभी सोमवार की शाम जब वह बाइक पर सवार होकर वापिस बामौरकलां आ रहे थे, तभी बदनपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों को पिछोर के अस्पताल में लाया गया था। यहां डाक्टर ने रूपेश योगी को मृत घोषित कर दिया जबकि अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page