October 15, 2025

सिंधियानिष्ठ व करैरा के पूर्व विधायक जसमंत बने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष
शिवपुरी।
केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और करैरा के पूर्व विधायक जसमंत जाटव को भाजपा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है ।
जसमंत की यह नियुक्ति जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र शर्मा ने प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से की है । बता दें कि जसवंत जाटव पहले कांग्रेस पार्टी से करैरा के विधायक थे, इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ देते हुए कांग्रेस को छोड़ विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। हालांकि वे उपचुनाव में विधायक का चुनाव हार गए । इसके बाद भी सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया, इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जाटव को टिकट नहीं दिया, लेकिन जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि जिला अध्यक्ष की इस दौड़ में भाजपा और संघ से जुड़े कई बरसत और तमाम पदों पर रहे नेताओं में निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजू बाथम, मनीष अग्रवाल, सोनू विरथरे, गगन खटीक आदि नेताओं के नाम जोर शोर से चल रहे थे, लेकिन जसमंत जाटव का नाम अभी 4 से 5 दिन पहले ही सुर्खियों में आया था और आज शाम को ही भाजपा ने इनके जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा कर दी है। चर्चा ऐसी है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पसंद से ही जिला अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page