
सड़क दुर्घटना का लाइव वीडियो : दो बाइकों की टक्कर के बाद पानी के टैंकर के नीचे आया युवक, दर्दनाक मौत
शिवपुरी शहर के फतेहपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। दो बाइकों की टक्कर के बाद एक बाइक सवार का सिर पास से गुजर रहे पानी के टैंकर के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मृतक की पहचान गजेंद्र रावत (35) पुत्र श्रीनिवास रावत के रूप में हुई है, जो कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव का रहने वाला था। गजेंद्र अपनी बाइक से फतेहपुर क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के पास से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
बता दें कि दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर मामूली थी, लेकिन उसी समय वहां से गुजर रहे पानी के टैंकर के टायर के नीचे गजेंद्र का सिर आ गया। सिर कुचल जाने के कारण गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। दूसरा बाइक चालक और टैंकर चालक मौके से फरार हो गया था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पानी के टैंकर की तलाश शुरू कर दी है।