
शिवपुरी। जिले में आज, 30 जनवरी को प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी निजी स्कूल बंद रहे। एसोसिएशन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शासन द्वारा निजी स्कूलों पर लगाए गए नियमों का विरोध किया।
एसोसिएशन के प्रतिनिधि गजेन्द्र शिवहरे ने बताया कि सरकार ने स्कूल मान्यता के लिए रजिस्टर्ड किरायानामा, एफडी और प्रतिवर्ष शुल्क जमा करने जैसे नियम लागू किए हैं, जो छोटे स्कूलों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहे हैं। इन नीतियों के विरोध में आज जिलेभर के निजी स्कूल बंद रखे गए।
शिक्षा विभाग के बीआरसीसी और बीईओ को भी स्कूल बंद की जानकारी दी गई थी। अंचल क्षेत्रों में भी ज्ञापन सौंपे गए। एसोसिएशन ने मांग की है कि शासन इन नियमों पर पुनर्विचार करे ताकि निजी स्कूल बिना किसी बाधा के संचालित हो सकें।