October 12, 2025
Shri_Jyotiraditya_Madhavrao_Scindia_cropped.jpg

केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी के दो दिवसीय दौरे पर आज से
शिवपुरी। स्थानीय सांसद व देश के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 17 व 18 मई को शिवपुरी भ्रमण पर आ रहे है। यहां पर वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सिंधिया कार्यालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 17 मई को दोपहर 2.45 बजे शिवपुरी जिला अस्पताल में निरीक्षण कर स्टाफ  से चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे माधवराव सिंधिया खेल परिसर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे तिरंगा यात्रा कार्यक्रम, शाम 6 बजे आर्दश नगर में भ्रमण करेंगे। इसके बाद आईटीआई शिवपुरी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शोक संवेदना में शामिल होंगे। सोन  चिरैया में विजिट, फिर नक्षत्र गार्डन में सोशल मीडिया टीम से चर्चा करेंगे। 18 मई रविवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 10 बजे कलेक्टर कार्यालय में दिशा की बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे पवा सिंध मार्ग पर रैपी नदी पर जलमगनिया पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देहरोद व  रिजौदा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे। बिजरौनी में लघु सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद नैनागिर कोलारस में ग्राम चौपाल एवं पुल का उद्घाटन करेंगे। रात 9.30 बजे श्रीपुरचक कोलारस में शोक संवदेना में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के उपरांत सिंधिया चंदेरी जिला अशोकनगर के लिए रवाना हो जाएगें।
फोटो- केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का प्रकाशित करें।

Union minister

SHIVPURITEZKHABAR.COM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page