पुराने हत्या के विवाद पर से एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष ने किया जानलेवा हमला

टीआई व अन्य पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की कर अभद्रता
दो अलग-अलग मामले आरोपियों पर दर्ज
शिवपुरी-खोड। शिवपुरी जिले के भौंती थाना अंतर्गत खोड चौकी के ग्राम विजयपुर में बुधवार दोपहर एक साल पूर्व हुई हत्या के मामले में जो पीडि़त पक्ष था, उसने आज आरोपी पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। मामले की सूचना जब पुलिस को लगी तो भौंती थाना प्रभारी व खोड़ चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर हमला करने वाले लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की कर अभद्रता की। घटना में एक पक्ष के लोग गंभीर घायल हुए है। पुलिस ने इस पूरी घटना में पीडि़त पक्ष की शिकायत पर हमला करने वाले लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। वही पुलिस की तरफ से भी आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक खोड के ग्राम विजयपुर में एक साल पहले २९ मई को मुसाबलोधी व उसके परिवार के छोटे लाल लोधी सहित अन्य लोगों पर उसी गांव के ओमप्रकाश लोधी, सुरेन्द्र लोधी आदि ने हमला बोल दिया था। घटना में छोटेलाल गंभीर घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई थी। पुलिस ने उस समय आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को जेल पहुंचा दिया था। आरोपी तब से जेल में है और घर के लोग गांव छोडक़र दूसरी जगह रहने लगे थे। आज बुधवार को ओमप्रकाश लोधी के परिवार की कुछ महिलाएं अपने घरों में से सामान लेने के लिए विजयपुर गांव में पहुंचे तो वहां पर मुसाब लोधी के परिवार ने इन महिलाओं व युवको पर हमला बोल दिया। घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि मौके पर गोलीबारी भी हुई है। मामले की सूचना पर से भौती टीआई मनोज राजपूत व चौकी प्रभारी कुसुम गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मुसाब लोधी व उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया और टीआई के साथ धक्का मुक्की कर अभद्रता की। बाद में आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने इस मामले में फरियादी रामेश्वर लोधी की शिकायत पर से आरोपी मुसाब लोधी, विशाल लोधी, वीकेश लोधी, घनश्याम लोधी, सरोज लोधी, भारती लोधी, किरण लोधी सहित अज्ञात ५ से ६ लोगों पर हत्या के प्रयास व शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि टीआई व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई का पुलिस ने ही वीडियो बनाया है, लेकिन वह वीडियो किसी और के पास नही है।