October 8, 2025

ग्वालियर बैंगलोर ट्रेन को मंत्री सिन्धिया ने दी हरि झंडी 01086



नई ट्रेन से शिवपुरी को बड़ी सौगात- केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया



शिवपुरी| ग्वालियर से नई ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु ट्रेन सेवा की शुरुआत के अवसर पर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर जनसभा को संबोधित किया। सिंधिया ग्वालियर से ट्रेन के जनरल डिब्बे में आम यात्रियों के साथ सफर कर शिवपुरी पहुंचे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गुना के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व अध्यक्ष राजू बाथम व पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक व प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, पार्षद, पत्रकारगण व स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा शिवपुरी के लिए समर्पित है। यह इतिहास रचा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह संभव हुआ कि अब शिवपुरी और गुना को बेंगलुरु जैसे बड़े शहर से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे कभी एसी डिब्बे में सफर नहीं करते, जो भी लोग साथ आए, वे सभी सिटिंग कोच में आए। उन्होंने हल्के अंदाज़ में कहा कि इंद्र भगवान की कृपा से ठंडक बनी रही। सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी को अब सूचना प्रौद्योगिकी की राजधानी से जोड़ा जा रहा है। पहले यहाँ से यात्रा में अधिक समय लगता था, लेकिन अब यह ट्रेन महज 30 घंटे में बेंगलुरु पहुंचा देगी। साथ ही उन्होंने स्टेशन के नवीनीकरण की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरी एक-एक सांस शिवपुरी के लिए समर्पित है और मैं नई-नई सौगातें लाता रहूंगा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने शिवपुरी से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गुना के लिए प्रस्थान कराया।

SMVT Bengaluru Inaugural Special 01086

Shivpuritezkhabar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page