ग्राम पंचायत गताझलकुई में पीएम आवास योजना घोटाला: पिता गिरफ्तार, बेटा अब भी फरार
125 हितग्राहियों से धोखाधड़ी करने वाले पंचायत सचिव पर कार्रवाई

शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के 125 हितग्राहियों से धोखाधड़ी और गबन करने के मामले में बामौरकलां पुलिस ने ग्राम पंचायत गताझलकुई के सचिव जीवन सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका बेटा रवि प्रताप यादव अभी तक फरार है। दोनों पर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 24 सितंबर 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खनियाधाना मोगराज मीणा ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें ग्राम पंचायत गताझलकुई में पीएम जनमन आवास योजना के तहत 125 हितग्राहियों से मिली राशि में अनियमितता और गबन की पुष्टि हुई थी।
प्रतिवेदन के आधार पर थाना बामौरकलां में अपराध क्रमांक 112/2025, धारा 318(4), 316(5) बीएनएस एवं 13(ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सचिव जीवन सिंह यादव और उसके पुत्र रवि प्रताप यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राजकुमार सिंह और उनकी टीम ने आरोपी सचिव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं आरोपी का बेटा रवि प्रताप यादव फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र ने पीएम आवास योजना की पहली और दूसरी किस्त का कार्य पूरा कराया, लेकिन तीसरी किस्त का पैसा मिलने के बाद कार्य अधूरा छोड़कर राशि हड़प ली। इस धोखाधड़ी से गांव के 125 हितग्राही प्रभावित हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं और प्रकरण की विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है।