सिद्धीविनायक हॉस्पिटल के प्रबंधन से धोखाधड़ी
आरोपी ईटीपी वाटर प्लांट के डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज
शिवपुरी। शहर के कोतवाली पुलिस ने सिद्धीविनायक हॉस्पिटल प्रबंधन ने भोपाल की एक कंपनी के डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। कंपनी ने पैसे लेने के बाद भी वाटर प्लांट नही लगाया।
अस्पताल प्रबंधन के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्होने भोपाल की एक कंपनी से अस्पताल में ईटीपी वाटर प्लांट लगवाने के लिए एक साल पूर्व एक लाख ४० हजार रुपए दिए थे। जबकि पूरा काम करीब ढ़ाई लाख रुपए में होना था, काम होने के बाद शेष राशि देने की बात हुई थी। कंपनी ने इस काम के बदले महज १५ हजार रुपए कीमत का एक लोहे का टैंक लगा दिया और बार-बार कहने के बाद भी वाटर प्लांट नही लगाया। इसके बाद परेशान होकर अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र राय पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।