धोखेबाज चालक को काम से हटाया तो देने लगा झूठे केस में फंसाने की धमकी
पुलिस ने वाहन मालिक की शिकायत पर किया केस दर्ज
शिवपुरी। शहर के देहात थाने में एक ट्रक मालिक ने अपने चालक पर झूठा केस दर्ज कराने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। मालिक ने अपने धोखेबाज चालक को नौकरी से हटा दिया था, इसके बाद यह घटना हुई।
सिद्धेश्वर इन्द्रा कालोनी निवासी ट्रक मालिक अमरीश(४२) पुत्र गयाजीत राठौर ने बताया कि 3 जुलाई को उसने मक्के से भरा बारामती महाराष्ट्र के लिए भेजा था। ट्रक में 290 लीटर डीजल भराकर भेजा था, लेकिन ट्रक ड्राइवर पालू जाटव उर्फ डालू ने 200 किलोमीटर ट्रक ले जाने के बाद ट्रक का डीजल खत्म होना बता दिया। इसके बाद जैसे-तैसे ट्रक मक्का खाली कर वापस लाने मेहताब बघेल को लगा दिया। बाद में ड्राइवर पालू जाटव उर्फ डालू के लालची स्वभाव को देखते हुए उसे हटाकर ड्राइवर मेहताब बघेल को रख लिया। इसी बात से भडक़े पालू जाटव उर्फ डालू ने ट्रक मालिक अमरीश को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद जब उसके फोन उठाने बंद किये तो वह व्हाट्सएप पर वॉइस मेसेज द्वारा धमकी देने लगा। बीते रोज पालू जाटव देहात थाना अंतर्गत् कृष्णा होटल के सामने मेरे ऑफिस आया और हरिजन एक्ट व बलात्कार के झूठें केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने इस मामले में ट्रक मालिक की शिकायत पर पालू जाटव पर केस दर्ज कर लिया है।