
नदी में डूबे बुजुर्ग का शव हुआ बरामद, रविवार को नहाते समय डूबा था
रन्नौद। जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम संगेश्वर में रविवार दोपहर एक बुजुर्ग नहाने के दौरान नदी में डूब गया था। घटना के बाद से पुलिस व ग्रामीण नदी में बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे, लेकिन वह रविवार रात तक नही मिला था। सोमवार सुबह फिर से उसकी तलाश की गई जिसके बाद बुजुर्ग का शव नदी में कुछ दूरी पर मिल गया।
जानकारी के मुताबिक संगेश्वर गांव निवासी मोतीलाल (७०)पुत्र खेम सिंह लोधी बीते रोज अपने खेत पर मवेशी चराने गया था। इसके बाद वह इंदार नदी में नहाने चला गया। बाद में मोतीलाल का कोई पता नही चला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी,जिसके बाद से ग्रामीण व पुलिस मोतीलाल की तलाश में लगे रहे, लेकिन रविवार रात तक वह नही मिला था। सोमवार सुबह फिर से बुजुर्ग को तलाशने के लिए रेस्क्यू किया गया और मोतीलाल का शव नदी में कुछ दूरी पर जाकर मिल गया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।