October 15, 2025

ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई, एसपी को पीडि़त ने सौंपा आवेदन
टीआई बोले-शिकायत करने वालो पर दर्ज है अपहरण का केस
शिवपुरी। जिले के अमोला निवासी कुछ लोगों ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले महिने उनके कुछ मिलने वाले ट्रैक्टर को किराए पर लगाने की बात बोलकर धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर को ले गए। अब वह ट्रैक्टर वापस नही कर रहे। मामले की शिकायत करैरा थाने में की तो पुलिस ने कोई केस दर्ज नही किया। इधर पुलिस का कहना है कि जिन लोगों पर इन लोगों ने ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगाया है, वह लोग इन पर अपहरण का केस दर्ज करा चुके है। हम मामले की जांच कर रहे है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक दतिया के रेव गांव हाल निवासी अमोला मुखी पत्नी खेमराज पाल ने मंगलवार को एसपी को आवेदन दिया है। मुखी का कहना है कि रेव गांव के सुरेश पाल, वीरेन्द्र पाल, करन पाल, सेवक पाल व हरीचंद्र आदि उसके यहां पर २७ जून को आए थे और उनसे ट्रैक्टर किराए पर लगवाने की बात बोली जिस पर से वह उनके बेटे अमनीश पाल को ट्रैक्टर के साथ ले गए और रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रैक्टर, मोबाइल व अन्य सामान चोरी करके ले गए। इस मामले में करैरा पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही। इधर जब मामले में करैरा टीआई विनोद छावई से बात की गई तो उन्होने बताया कि मुखी पाल ने जिन लोगों पर ट्रैक्टर चोरी की शिकायत की है, उन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मुखी पाल के घर से कोई युवक सामने वाले पक्ष से किसी युवती का अपहरण करके ले गया था। उस मामले में उदगंवा थाने में केस दर्ज है। अब यह जबरन आरोप लगा रहे है। इसके बाद भी हम मामले की जांच कर रहे है। जांच के बाद उचित कार्रवाई करेेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page