कांग्रेसी विधायक ने नशे व मिलावटखोरो के खिलाफ छेड़ा अभियान
वीडियो जारी कर बोले: नशा और मिलावट की सूचना देने वाले को देंगे १1 हजार का इनाम
शिवपुरी। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर नशे व मिलावटखोरो के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए एक वीडियो जारी कर नशे व मिलावटखोरो के खिलाफ ठोस सबूत देने वाले को ११ हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
विधायक कुशवाह का कहना है कि वह आमजन व कानून के सहयोग से इस जिले को नशा व मिलावटखोरी से मुक्त बनाना चाहते है। उन्होने बताया कि इस समय शिवपुरी जिले में नशा चरम पर है और यहां पर मिलावट का काम भी बड़े स्तर पर है। दूध केमीकल युक्त बनाकर खपाया जा रहा है। ऐसे में आमजन इसका शिकार हो रहे है। उन्होने बताया कि जो भी व्यक्ति स्मैक बेचते हुए वीडियो साक्ष्य या अन्य जानकारी देगा उसे 11 हजार रूपये इनाम के रूप में दिया जाएगा। साथ ही सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। विधायक कुशवाह ने जनता सहित पुलिस से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की है। बता दें कि विधायक कैलाश कुशवाह कांग्रेस पार्टी से पोहरी विधायक है।
