October 9, 2025

प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक की काउंसलिंग में 23 बने माध्यमिक शिक्षक
54 में से 20 शिक्षक रहे गैर हाजिर तो 9 ने किया प्रमोशन से इंकार, 2 हुए अपात्र
शिवपुरी। मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड के निर्देशन में जिले के प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक के उच्च पद प्रभार के लिए शहर के फिजिकल कॉलेज में काउंसलिंग हुई।
काउंसलिंग में 54 प्राथमिक शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन 34 शिक्षक ही शामिल हुए। इनमें से 9 प्राथमिक शिक्षकों ने असहमति देते हुए प्रमोशन लेने से इनकार कर दिया। 2 सहायक शिक्षक अपात्र पाए गए। २३ को माध्यमिक शिक्षक बनाया गया है। २० शिक्षक इस काउंसलिंग में गैर हाजिर रहे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को अंग्रेजी गणित व संस्कृत विषय की प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक की उच्च पद प्रभार की काउंसलिंग के लिए जिले के 54 शिक्षकों को बुलाया गया था। अंग्रेजी के 17 में से 7 शिक्षक, संस्कृत में 11 में से 4 और गणित में 26 में से 12 प्राथमिक शिक्षकों को उच्च पद प्रभार दिया गया। जिला काउंसलिंग समिति के प्रभारी प्राचार्य मुकेश मेहता, प्राचार्य विनोद जैन, प्राचार्य राजेश शर्मा, प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा, प्रभारी प्राचार्य रामकृष्ण रघुवंशी से ऑनलाइन काउंसलिंग कराई गई जिसमें 20 प्राथमिक शिक्षक तो गैर हाजिर रहे, लेकिन संस्कृत में गणित के एक.एक शिक्षक अपात्र घोषित हो गए। अंग्रेजी में 3, संस्कृत में 2 व गणित में 4 शिक्षक सहित 9 प्राथमिक शिक्षकों ने उच्च पद प्रभार के लिए रजामंदी नहीं देते हुए असहमति पत्र प्रस्तुत कर दिया। इस तरह अंग्रेजी में 7, संस्कृत में 4 और गणित में 12 शिक्षक सहित कल 23 प्राथमिक शिक्षकों के पात्र पाए जाने पर माध्यमिक शिक्षक का उच्च पद प्रभार मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page