October 10, 2025

मंदिर पर पूजा करने आई दिव्यांग युवती से महंत ने किया दुष्कर्म
८ माह की गर्भवती होने के बाद हुआ घटना का खुलासा
पुलिस ने महंत पर दर्ज किया केस, अभी फरार
लुकवासा(शिवपुरी) शिवपुरी जिले के कोलारस में लुकवासा के पास स्थित भाटी सरकार हनुमान मंदिर के महंत पर एक दिव्यांग युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। इधर महंत पिछले एक महिने से बिना किसी को कुछ बताए फरार है। घटना का पता युवती के परिजनो को तब चला जब युवती ८ माह की गर्भवती हो गई और उसके पेट में तेज दर्द हुआ। युवती का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम भाटी निवासी एक १९ साल की दिव्यांग युवती ने अपने माता-पिता के साथ आकर लुकवासा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि वह नवंबर-दिसंबर २०२३ में भाटी सरकार हनुमान मंदिर पर सुबह ७ बजे पूजा-अर्चना करने गई थी। उसी समय मंदिर पर महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा(४८)ने उसे पकड़ लिया और कमरे के अंदर ले गए। जहां उन्होने मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मुझे धमकी दी कि वह अगर इस मामले के बारे में किसी को बताएगी तो वह उसके पिता को जान से मार देगा। अभी ५ दिन पहले युवती के पेट में तेज दर्द हुआ तो परिजन युवती को अशोकनगर जिले में इलाज कराने गए तो वहां पर जांच में पता चला कि युवती ८ माह की गभर्वती है। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी महंत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।
बॉक्स-
महंत के कमरे से मिला बीएसएफ का कार्ड
एफआईआर दर्ज करने के बाद जब पुलिस मंदिर स्थित महंत के कमरे पर पहुंची तो पड़ताल में पुलिस को एक बीएसएफ का कार्ड मिला जिसमें महंत का जवानी का फोटो लगा हुआ था और उस कार्ड में महंत का नाम लिखा था। हालांकि यह स्पष्ट नही हो पाया है कि यह कार्ड असली है या नकली, इसकी जांच में पुलिस लगी है। जो वोटर कार्ड मिले है उससे महंत नासिक महाराष्ट्र के रहने वाले है और पिछले ५ साल से इस मंदिर पर है और उन्होने कई नेताओं व अधिकारियों से सहयोग से मंदिर परिसर में लाखों रुपए का निर्माण कार्य भी कराया है।
यह बोले जिम्मेंदार
-दिव्यांग युवती की शिकायत पर हमने मंदिर के महंत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। महंत पिछले एक माह से मंदिर से गायब है। हम उनके बारे में पड़ताल कर रहे है।
शिखा तिवारी, प्रभारी, लुकवासा चौकी शिवपुरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page