जिला अस्पताल में 70 साल की बुजुर्ग महिला ने नर्स पर लगाए मारपीट के आरोप
परिजनो ने किया हंगामा, सीएस बोले आरोप निराधार
शिवपुरी। जिला अस्पताल में उपचाररत एक बुजुर्ग महिला ने वार्ड की नर्सो पर उसे चप्पलो से मारपीट करने के आरोप लगाए है। इधर महिला के परिजनो ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले की सूचना पर से मौके पर आई पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत किया। इधर पूरे मामले में सिविल सर्जन का कहना है कि आरोप निराधार है।
जानकारी के मुताबिक तलैया मोहल्ला निवासी गणेशी बाई धानुक (७०) को उसके परिजनो ने बीते रोज जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया था। यहां आज गणेशी बाई अपने भर्ती के पर्चे को लेने वार्ड के चेंबर में बैठी नर्स के पास गई तो पर्चा मांगने पर नर्स भडक़ गई और गाली-गलौंच करते हुए बुजुर्ग महिला की चप्पलो से मारपीट कर दी। गणेशी बाई के बेटे का पुरुषोत्तम धानुका का कहना है कि अस्पताल में उसकी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की गई है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग स्टाफ पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव ने बताया कि बुजुर्ग महिला बीते रोज जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। रात में वह अपने घर चली गई थी। सुबह जब वह आज वापस जिला अस्पताल भर्ती होने पहुंची तो वह मेडिकल वार्ड में ही अपना पलंग मांगने लगी। जबकि वह पलंग दूसरे मरीज के लिए दे दिया गया। इसी बात पर से बुजुर्ग महिला भडक़ गई थी। सिर्फ मुॅहबाद हुआ है, बाकी कोई मारपीट की घटना नही हुई। बाद में महिला ने परिजनो को बुला लिया तो उन्होने अस्पताल में हंगामा किया।
