खराब सडक के चलते एम्बुलेंस में करानी पड़ी प्रसूता की डिलीवरी
जोखिम से भरा है 13 किलोमीटर का सफर
शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर एक प्रसूता द्वारा एंबुलेंस में डिलेवरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खराब सडक़ के कारण समय पर एंबुलेंस में ही डिलेवरी करानी पड़ी। हालांकि ईएमटी व पायलट होने के कारण कोई अनहोनी नही हुई और बच्चा व मां दोनो सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंच गए।
एंबुलेंस के ईएमटी संजीव तोमर ने बताया कि सिरसौद के स्वास्थ्य केंद्र से डिलीवरी के लिए धुवरा थाना अमोला की महिला पवन पत्नी नीतेश गुर्जर को जिला अस्पताल रैफर किया गया था। सुबह ८.३० बजे वह प्रसूता को लेकर चले लेकिन एक घंटे बाद भी वह अस्पताल नही आ पाए और रास्ते में बांकड़े मंदिर पर प्रसूता को तेज दर्द होना लगा। एबुलेंस को रोककर डिलीवरी करवानी पडी और फिर बाद में जच्चा.बच्चा को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। फोरलेन से लेकर बांकड़े मंदिर होते हुए शिवपुरी तक रोड पर बड़े-बड़े गड्डे है। इस कारण से तेज रफ्तार में वाहन नही चला सकते। इसी सडक़ के कारण हर रोज सैकड़ो लोग परेशान हो रहे है।
