दंपति के साथ लूट करने वाले ५ आरोपियों में से पुलिस ने दबोचे दो आरोपी
तीन अभी तक फरार, लूट के माल में से महज मिला एक सोने का बाला व २१०० रुपए
दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में गत १८ जुलाई को खुदावली से दाबरभाट के कच्चें रास्ते पर एक बाइक सवार दंपति के साथ हुई लाखों की लूट को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले ५ आरोपियों में से दो को पकड़ा है, जबकि तीन अभी फरार है। लूटे गए माल में से भी पुलिस ने महज २१०० रुपए व एक सोने का बाला व घटना में बदमाशों द्वारा उपयोग में लाई गई बाइक ही बरामद की है। खास बात यह है कि जब यह घटना हुई तो पुलिस ने इसकी जानकारी मीडिया को नही दी, ट्रेस होने के बाद मामला उजागर किया गया।
१८ जुलाई को पीडि़त विनय (४०)पुत्र जगदीश पांडे निवासी ग्राम दाबरभाट करैरा ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर झांसी से अपने घर दाबरभाट जा रहा था। रास्ते में कच्चें रास्ते पर दो बाइकों पर सवार ५ बदमाशों ने उनको रोक लिया और कट्टा अड़ाकर उनके साथ मारपीट कर १० हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, कान का बाले, दो मोबाइल लूटकर ले गए थे। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर पड़ताल करते हुए दो बदमाशों अंकुश (२४)पुत्र भाईसाहब यादव निवासी ग्राम सिमरा थाना रक्शा जिला झांसी व प्रिंस(२१) पुत्र राजपाल सिंह बुंदेला निवासी ग्राम सेंगवां थाना थरेट जिला दतिया को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए करीब दो लाख के माल में से २१०० रुपए व एक सोने का बाला ही जप्त किया है, जबकि शेष माल फरार तीन आरोपियों पर होने की बात बोल रही है।
मामले को ट्रेस करने में थाना प्रभारी विनोद भार्गव व उनकी टीम की भूमिका रही।
