७ लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर
राजस्थान से ३५.६४ ग्राम स्मैक शिवपुरी में खपाने लाया था आरोपी
शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने एक सूचना पर से पिपरसमा पानी की टंकी ककरवाया जाने वाले रास्ते से एक युवक को ३५.६४ ग्राम स्मैक कीमत करीब ७ लाख रुपए के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी राजस्थान से यह खेप लेकर शिवपुरी में खपाने के लिए आ रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हे।
बता दें कि शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले के सभी थानो में स्मैक पर आए दिन कार्रवाई हो रही है। अभी तक कोतवाली पुलिस दो बार, करैरा पुलिस एक बार व देहात थाना पुलिस भी एक कार्रवाई कर चुकी है। शनिवार को फिर देहात थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना प्रभारी देहात जितेन्द्र मावई ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक युवक स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहा है। सूचना पर से पुलिस टीम ने ग्राम पिपरसमा पानी की टंकी के पास ककरवाया जाने वाले कच्चे रास्ते की पुलिया के पास एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से ३५.६४ ग्राम स्मैक मिली जो कि ७ लाख रुपए कीमत की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भुजबल (२८)पुत्र शंकर कुशवाह निवासी पनवाड़ा चौराहा कराहल जिला श्योपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने स्मैक के साथ युवक की बाइक भी जप्त की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
