महिला पार्षद ने महिलाओं के साथ मिलकर किया बिजली कार्यालय का घेराव
बिजली कटौती से परेशान है लोग, जेई बोले:पार्षद व अन्य लोगों ने नही भरा बिजली का बिल
रन्नौद। शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में महिला पार्षद सहित कस्बे की कई महिलाओं ने रन्नौद के बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव कर दिया। दफ्तर में घुसकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई। महिलाएं रात.दिन हो रहीं बिजली कटौती से परेशान है। इधर बिजली अधिकारी का कहना है कि पार्षद व अन्य लोगों ने बिजली का बिल जमा नही किया, इसलिए ट्रांसफार्मर नही बदला गया है।
रन्नौद कस्बे में इन दिनों बिजली की कटौती जारी हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान महिलाओं सहित जनता ने बिजली दफ्तर का घेराव कर दिया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 8 की भाजपा से महिला पार्षद मोना कुशवाह भडक गईं और बिजली कंपनी के अधिकारी को जमकर खरी खोटी सुना दी। पार्षद ने कहा दिन-रात की कटौती से जनता परेशान हैं। बारिश के मौसम में कम वर्षा होने के चलते लोग उमस से जूझ रहे हैं और बच्चों का गर्मीं से बुरा हाल हो रहा है। लोग अँधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों को कटौती संबंधी कोई जानकारी नहीं हैं। पार्षद मोना कुशवाह ने बिजली कटौती पर लगाम न लगाए जाने पर ऊर्जा मंत्री तक शिकायत दर्ज कराने की बात कही हैं।
पार्षद ने नहीं भरा बिजली बिल .
इस मामले में बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक राजीव रंजन का कहना हैं कि एकाएक बिजली दफ्तर आकर कुछ लोगों ने बिजली कटौती को लेकर हंगामा कर दिया था। उन लोगों में एक महिला पार्षद भी शामिल थी। जब इस मामले की जानकारी जुटाई गई तब पता चला कि महिला पार्षद जिस घर में निवास करतीं हैं उस मकान के गृह स्वामी लक्ष्मण कुशवाह ने 7186 रूपये का बकाया बिल नहीं भरा हैं। इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र के 23 परिवारों पर 2 लाख 26 हजार रुपये का बिल बकाया हैं। इसके बाद अब उस क्षेत्र का बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब है। इसके चलते बिजली सप्लाई में परेशानी आ रही हैं। ऐसे में अगर क्षेत्र के लोग बकाया बिल का 10 प्रतिशत भर देते हैं तो उस क्षेत्र का बिजली ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाएगा। यह बात बिजली दफ्तर आए सभी लोगों को बता दी गई है।
