कोतवाली पुलिस ने दो युवको को जहरीली शराब के साथ पकड़ा
शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो शातिर बदमाशों व नशा तस्करों को ५-५ लीटर जहरीली शराब के साथ पकडऩे की कार्रवाई की है। दोनो पर पूर्व के कई प्रकरण दर्ज है।
टीआई रोहित दुबे ने बताया कि एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशे के खिलाफ जारी किए गए हैल्पलाइन नंबर पर हर रोज नशा कारोबारियों के बारे में सूचनाएं आ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को उनके पास दो अलग-अलग स्थानों से जहरीली शराब बेचने की सूचना आई जिस पर से उन्होने कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने पुराने रेलवे स्टेशन के पास से आकाश उर्फ कल्ला पुत्र सियाराम जाटव निवासी नबाब साहब रोड को ५ लीटर जहरीली शराब व दूसरी कार्रवाई में दर्रोनी तिराहे के पास से आशु गौड़ निवासी नमो नगर को ५ लीटर शराब के साथ पकड़ा है। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस सहित अन्य कई केस दर्ज है और पुलिस को इन दोनो की स्थाई वारंट में भी तलाश थी। दोनो को कोर्ट पेश किया जहां से दोनो को जेल भेजा गया है।
