चोर अब मकान के साथ नही छोड़ रहे मंदिरो को, काली माता मंदिर को बनाया निशाना
मंदिर के दानपात्र में से करीब ले गए एक लाख रुपए नकद
७ साल से मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हो रहे थे पैसे, पुलिस केस दर्ज करने की बजाए जांच में जुटी
अमोला। जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम सिरसौद में प्राचीन काली माता मंदिर के दानपात्र से अज्ञात चोर करीब एक लाख रुपए की राशि चुराकर ले गए। हालांकि यह चोरी एक दिन नही बल्कि कई दिनो में बार-बार की है। दानपात्र के अंदर पानी भी मिला है जिससे कई नोट गीले भी हो गए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक काली माता मंदिर समिति ने ७ साल पहले एक दान पात्र मंदिर में रखवाया था। दानपात्र में सेंटर लॉक लगा था। मंदिर समिति व ग्रामीणों की मानें तो इस दान पात्र को 14 साल बाद खोला जाना था और इसमें जो भी राशि एकत्रित होती, उससे मंदिर का आगे का निर्माण कराया जाता। पर यह पैसे चोरी हो गए। बताया गया हैं कि दानपात्र में पैसों की चोरी एक ही दिन में नहीं हुई हैं। चोर ने दानपात्र के सेंटर लॉक को तोड़ दिया था और चोर हर बार दानपात्र में से चोरी करके सेंटर लॉक को चिपका देता था। गया था। हर वार चोर टुकड़ों में पैसों की चोरी कर दानपात्र के सेंटर लॉक को चिपका देता था। सभी लोगों की मानें तो इस दानपात्र में से करीब एक लाख रुपए चोरी हुए है। अब दानपात्र में केवल चिल्लर व छोटे नोट मिले है। जबकि बड़े नोट गायब है। थाना प्रभारी राज सिंह का कहना है कि वह मामले की जांच में जुटे है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
