भवन निर्माण कार्य के दौरान ११ केवी लाइन की चपेट में आए दो मजदूर
एक की दर्दनाक मौत, दूसरे गंभीर घायल को कराया झांसी अस्पताल भर्ती
बिना अनुमति चल रहा था भवन निर्माण का काम, भवन मालिक व ठेकेदार की लापरवाही
दिनारा। जिले के दिनारा कस्बे में मंगलवार सुबह कृष्णा चौराहे पर दो मजदूर उस समय करंट की चपेट में आ गए। जब वह भवन निर्माण में छत की ढलाई से पहले मकान में बिजली कनेक्शन के पाइप सेट करने का काम कर रहे थे। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में झांसी अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना में मकान मालिक व ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है, क्योंकि यह दोनो ही बिजली कंपनी से बिना अनुमति लिए यह काम कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक दिनारा कस्बा निवासी संजीव नीखरा अपने मकान में दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य ठेकेदार सरमन प्रजापति से करा रहे थे। मंगलवार को मकान में छत की ढलाई होनी थी और भवन निर्माण विद्युत लाइन के एक मीटर से कम दूरी पर हो रहा था। जबकि बिजली कंपनी के नियमों के मुताबिक उनकी लाइन से कम से कम यह दूरी तीन मीटर होना चाहिए। भवन में लाइट के पाइप कनेक्शन का काम मजदूर उत्तम जाटव व अभय धमान्या कर रहे थे। चूंकि छत व बिजली लाइन की दूरी बहुत कम थी, इसलिए दोनो मजदूरों को तेज करंट लगाया और दोनो जमीन पर नीचे आकर गिर गए। मामले में सूचना पर से आसपास के लोग व पुलिस ओर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पहले दोनो घायलों को झांसी मेडिकल भर्ती कराया जहां अभय(१८) पुत्र राकेश धमन्या उर्फ दामू की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही उत्तम जाटव को ग्वालियर बिरला हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है की उत्तम की स्थिति गंभीर है और वह बेल्टीनेटर पर है।
यह बोले जिम्मेंदार
-घटना की सूचना पर से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। मृतक के शव का पीएम करा लिया है। परिजनो के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विनोद भार्गव, थाना प्रभारी, दिनारा।

