कई मांगो को लेकर पेंशनर्स ने जिला मुख्यालय सहित अंचल भर में सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी-अंचल। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय के आहृवान पर प्रदेश के ५ लाख से अधिक पेंशनर्स की लंबित मांगो को पूर्ण कराने के लिए जिला मुख्यालय सहित अंचल भर में पेंशनर्स ने ज्ञापन सौंपा।
जिला मुख्यालय पर यह ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में ९ सूत्रीय मांग शामिल की गई है। यह ज्ञापन बुधवार की शाम ४ बजे कलेक्टर कार्यालय दिया गया है। मांगो में कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को ४ प्रतिशत महंगाई राहत, मप्र छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन की धारा ४९ को अभिलंब हटाया जाए। आयुष्मान अथवा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पेंशनर्स को दिया जाए, छठे एवं सातवें वेतनमान का एरिया का भुगतान दिया जाए, 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति पेंशनर्स को बिना न्यायालय में जाए इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाए आदि शामिल रही। इस मौके पर संरक्षक हरिश्चंद्र भार्गव, गौरी शंकर शर्मा, हरिदास, अनिल, अशोक जैन, रमेश शिवहरे, संतोष जैन आदि मौजूद रहे।
कोलारस में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
जिले के कोलारस, नरवर, करैरा व अन्य स्थानों पर भी पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम पर ज्ञापन दिया और सरकार से मांग की है कि उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए। इस मौके पर कई पेंशनर्स मौजूद रहे।

