गल्ला मंडी के पास जुआ खेल रहे जुआरी दबोचे, १०९५० रुपए व ताश की गड्डी बरामद
खनियांधाना। जिले की खनियांधाना पुलिस ने एक सूचना पर से बीती रात गल्ला मंडी के पास लाईट के उजाले में जुआ खेल रहे ७ जुआरियों को पकडऩे की कार्रवाई की है। जुआरियों के पास से पुलिस ने १० हजार ९५० रुपए व ताश की गड्डी जप्त की है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि गल्ला मंडी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पहले तो भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई, लेकिन पुलिस ने रानू (३५)पुत्र प्रकाश चन्द्र जैन निवासी बड़ा जैन मंदिर के पास, यश (२९)पुत्र राजेश जैन निवासी मस्जिद के पास गांधी चौक खनियंाधाना, भास्कर (३१)पुत्र प्रकाश सोनी निवासी वार्ड नंबर 9 खनियांधाना, अंकेश (२०)पुत्र हरभान सिंह लोधी निवासी पौठयाई खनियांधाना, निखिल (२०)पुत्र विमल चन्द्र जैन निवासी मुसाब मोहल्ला खनियांधाना व छोटू (२०)पुत्र धनीराम अहिरवार निवासी पौठयाई मंदिर के सामने को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से १०९५० रुपए व एक ताश की गड्डी जप्त की है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआरियों में से अधिकांश जुआरी दुकानदार है जो कि बड़े स्तर का जुआ खेलने का शौक रखते है।
